जिले में बारिश से लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिले भर में अब भी 14 से अधिक मोटर मार्ग बंद चल रहे हैं। वहीं, थल-मुनस्यारी मार्ग में रातीगाड़ के पास आया मलबा चौथे दिन भी नहीं हटाया जा सका है। इस सड़क में पिछले 96 घंटों से यातायात बाधित है।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/pithoragarh/story-14-roads-blocked-in-pithoragarh-people-get-annoyed-2143430.html
------------------------------------------------------------------------
uttarakhand,monsoon 2018, uttarkashi,horse rescue,SDRF, team, rescue, horse, river, Uttarkashi, Uttarakhand, State Disaster Response Force, Yamuna River, Sayana Chatti, sensitive area, monsoon, landslides, floods, rainfall,Pithauragarh, rain, road, stop, vehicles, wheels, jams, people, upset